Hindi, asked by ashwin2006lenka, 4 months ago

मुक्ता का विलोम शब्द​

Answers

Answered by shishir303
0

मुक्ता विलोम शब्द इस प्रकार होगा...

मुक्ता ➲ अमौक्तिक

✎...   मुक्ता का अर्थ है, मोती। मोती एक रत्न है, जो समुद्र से प्राप्त होता है। जिसे मौक्तिक भी कहते हैं।

अमौक्तिक अर्थ होगा, जो मोती न हो।

हर शब्द का एक अर्थ होता है, तो उसी अर्थ से एकदम विपरीत अर्थ वाला उस शब्द का एक विरोधी शब्द भी होता है, जो किसी शब्द के एकदम विपरीत अर्थ को प्रकट करता हो, उसे ‘विलोम शब्द’ या ‘विपरीतार्थक शब्द’ कहते हैं।  

जैसे...

हार = जीत

सुख = दुख

ऊँचा = नीचा

अच्छा = बुरा

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

कुछ और जानें —▼

 

आदर्श का विलोम शब्द क्या है?

https://brainly.in/question/3809095

निम्नलिखित शब्दों के विलोम शब्द बताइए :

उपलब्ध, सहमत, अधिकार, नीति, पक्ष, आवश्यक,  पूर्ण, व्यय, सम्पन्न, व्यवस्था ।

https://brainly.in/question/10443304  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions