Hindi, asked by tricky47, 11 months ago

मुक्ति पाने का साधन क्या बताया गया है ?
ch - आत्म बोध class 8 .​

Answers

Answered by shishir303
51

मुक्ति पाने का साधन का ‘ओ३म्’ का जाप करने को बताया गया है।

‘ओ३म्’ अनादि नाद है। ‘ओ३म्’ नाम का जाप निरंतर जाप करने से मनुष्य धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष को अच्छी तरह समझ पाता है। ‘ओ३म्’  सारे जगत का आधार है| ‘ओ३म्’ के जाप से मनुष्य की सभी कामनाएँ पूर्ण हो सकती है। ‘ओ३म्’ के निरंतर जाप से मन को अनोखी शांति का अनुभूति होती है। ज्ञान चक्षु खुलने लगते हैं, और वाणी में मधुरता आती है। जब ज्ञान चक्षु खुलते हैं तो आत्म बोध होता है मोक्ष का द्वार दिखने लगता है। अतः ‘ओ३म्’ को मुक्ति पाने का साधन बताया गया है क्योंकि मोक्ष-मार्ग पर चलने से ही मुक्ति मिलती है।

Similar questions