Computer Science, asked by meenanath334, 15 days ago

मुक्त शैक्षिक संसाधनों के प्रमुख उद्देश्य लिखिए​

Answers

Answered by choudharychandan265
10

Answer:

उद्देश्य

भारत सरकार और राज्यों से प्राप्त निवेदनों के उत्तर स्वरूप उन्हें स्कूली स्तर पर मुक्त और दूरस्थ शिक्षा प्रणाली के उपयुक्त विकास संबंधी परामर्श प्रदान करना ।

जीविका और जीवन पर्यंत शिक्षा के लिए पूर्व-स्नातक स्तर तक आवश्यकता धारित शैक्षिक और व्यावसायिक शिक्षा कार्यक्रम तैयार करना ।

शिक्षार्थियों के लिए गुणात्मक मुक्त और दूरस्थ शिक्षा पाठ्यचर्चा, पाठ्यक्रम संबंधी सामग्री के विकास में उत्कृष्टता प्राप्त करना ।

पूर्व-स्नातक स्तर तक की शिक्षा में सहायता प्रदान करने के लिए प्रभावशाली शिक्षार्थी सहायता प्रणाली विकसित करने हेतु संस्थाओं को प्रत्यायित करना ।

अनुसंधान और विकास की गतिविधियों द्वारा मुक्त और दूरस्थ शिक्षा प्रणाली को सशक्त करना ।

नेटवर्किंग, सक्षमता निर्माण, संसाधनों की भागीदारी और गुणवत्ता सुनिश्चित करके राष्ट्रीय और वैश्विक स्तर पर मुक्त विद्यालयी शिक्षा का प्रसार करना ।

कार्य

भारत में मुक्त विद्यालयी शिक्षा कार्यक्रम को बढ़ावा देने और उनके उन्नयन के लिए रणनीति संबंधी योजनाएँ तैयार करने हेतु कदम उठाना ।

भारत में राज्य सरकारों को राज्य मुक्त विद्यालय (रा.मु.वि.) स्थापित करने और उनके उन्नयन के लिए तकनीकी और वित्तीय सहायता प्रदान करना ।

दरकिनार किये गए और सुविधावंचित समूहों जैसे लड़कियां/महिलाएं, अल्पसंख्यक, विभिन्न रूप से अक्षम (शारीरिक और मानसिक रूप से अक्षम) के लिए समता आधारित और सम्मिलित शिक्षा प्रदान हेतु , कार्रवाई योजना तैयार करना ।

पूर्व-स्नातक स्तर तक अध्ययन के लिए सामान्य, व्यावसायिक और सतत शिक्षा और जीवन समृद्धि पाठ्यक्रमों की विशद श्रंखला चलाना ।

(I) मुक्त बेसिक शिक्षा (ओ.बी.ई.), (II) माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा और (III) व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण (वी.ई.टी.) कार्यक्रमों के लिए आवश्यकता धारित पाठ्यचर्चा और स्व-अध्ययन सामाग्री तैयार करना जिसमें कौशल विकास को पर्याप्त महत्व दिया जाए ।

पाठ्यक्रमों और कार्यक्रमों की पाठ्यक्रम सामग्री के प्रभावशाली संप्रेषण के लिए मल्टीमीडिया और बहु-चैनल प्रासारण माध्यम विकसित करना ।

भारत और विदेश में एजेंसियों, संगठनों और संस्थाओं में स्थापित अध्ययन केन्द्रों द्वारा शिक्षार्थियों को प्रभावशाली शिक्षार्थी सहायता सेवाएँ प्रदान करना ।

परीक्षाएँ आयोजित करना और सफल शिक्षार्थियों को प्रमाण पत्र जारी करना ।

नव-साक्षरों को शिक्षा/प्रमाण पत्र प्रदान करने के लिए समकक्षता कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय साक्षारता मिशन के साथ भागीदारी करना ।

मॉनीटरिंग, निरीक्षण और मूल्यांकन द्वारा मुक्त और दूरस्थ शिक्षा में गुणवत्ता को बढ़ावा देना, अपनी विशिष्ट पहचान को कायम रखते हुए औपचारिक शिक्षा प्रणाली के मानकों के साथ समकक्षता बनाए रखना ।

मुक्त विद्यालयी शिक्षा के क्षेत्र में अनुसंधान, प्रवर्तन और विकास संबंधी गतिविधियां करना और उसके निष्कर्ष सभी सहभागियों को वितरित करना ।

मुक्त विद्यालयी शिक्षा पर एक डाटा बेस स्थापित करना ।

राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मुक्त विद्यालयी शिक्षा में स्रोत संगठन और सक्षमता निर्माण केन्द्र के रूप में कार्य करना

मुक्त विद्यालयी शिक्षा के प्रसार के लिए राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के साथ सहयोग करना । राष्ट्रीय लक्ष्यों और उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए स्कूली क्षेत्र पर सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों में साथ सहभागिता करना ।

भारत और विदेश में संस्थाओं / संगठनों / एजेंसियों को मुक्त और दूरस्थ शिक्षा के क्षेत्र में व्यावसायिक /तकनीकी परामर्श प्रदान करना ।

Answered by arunsolannki123
2

Answer:

Explanation:

मुक्त शैक्षिक संसाधनों के उद्देश्य

Similar questions