Social Sciences, asked by falgunimeghwal4, 8 months ago

मुक्ति दिवस से आप क्या समझते है ?
2​

Answers

Answered by ariyankhan63
15

Answer:

please mark the brand list and follow me

Answered by rishimahajan786
6

Answer:

बच्चों में कृमि संक्रमण से निपटने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने कृमि मुक्ति पहल का दूसरा चरण शुरू किया। 31 करोड़ बच्चों को कृमि मुक्ति की दी जाएगी दवा।

स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्रालय आज राष्‍ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस (एनडीडी) 2017 की शुरूआत करेगा। इसके तहत 17 अगस्‍त तक 31 करोड़ बच्‍चों को कृमि मुक्ति की दवा देने का लक्ष्‍य निर्धारित किया गया है। निजी विद्यालयों के 7.8 करोड़ बच्‍चों को लक्षित किया गया है। इनमें से 3.5 करोड़ बच्‍चों को आंगनवाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं के मध्‍यम से दवा दी जाएगी।

यह सबसे बड़े जन स्‍वास्‍थ्‍य कार्यक्रमों में से एक है। इसके तहत अल्‍पावधि में बच्‍चों की विशाल जनसंख्‍या तक पहुंचा जाएगा। एनडीडी का पहला चरण फरवरी, 2017 में लागू किया गया था और इसके तहत 26 करोड़ बच्‍चों को दवा दी गई थी, जो कुल बच्‍चों का 89 प्रतिशत है।

Similar questions