Hindi, asked by shivanisgh7, 4 months ago

मां के द्वारा शिशु को खिलाने का चित्र अंकित कीजिए​

Answers

Answered by bhatiamona
30

मां के द्वारा शिशु को खिलाने का चित्र अंकित कीजिए​

माँ अपने शिशु के साथ एक दम शिशु जैसा रूप धारण कर लेती है | माँ में इतनी शक्ती होती है वह अपने शिशु के लिए कोई भी रूप धारण कर लेती है | माँ अपने शिशु को खिलाने के लिए वह खुद शिशु बन जाती है | माँ शिशु को खाने को अलग-अलग तरह के नाम देकर खिलाती है | वह शिशु को दलिया , खिचड़ी , खीर , मीठा , खट्टा आदि सब बाते बना बना कर खिलाती है | वह अपने शिशु के लिए कुछ भी कर सकती है |

Answered by rohitkumargupta
12

HELLO DEAR,

ANSWER:-

माता से बच्चे का ममत्व का रिश्ता होता है।

शिशु का लगाओ हमेशा माता से होता है, शिशु को आत्मीय सुख मां की छाया से प्राप्त होता है। इसी के कारण शिशु अपने माता के प्रति जादे संवेदनशील होता है, वह अपनी माता के कहे हुए हर बात को निर्मलता से लेता है। जब उसकी माता उसे भोजन खिलाते हैं तो उसे वो बड़ी सरलता से निकाल लेता है। यहां पर एक शिशु और माता की आपस में परस्पर एक निर्मल एवं निर्देश संबंध का अवलोकन देखने को मिलता है।

I HOPE IT'S HELP YOU DEAR,

THANKS.

Similar questions