' मैं कल दिल्ली गया था । अर्थ के आधार पर वाक्य भेद बताइए ।
( अ ) विधानवाचक वाक्य
( ब ) इच्छावाचक वाक्य
( स ) आज्ञावाचक वाक्य
( द ) संकेतवाचक वाक्य
Answers
Answer:
Explanation:
विधानवाचक वाक्य is the required answer
keep smiling:)
thanks for asking;)
Answer:
(अ) विधानवाचक वाक्य
'मैं कल दिल्ली गया था।- अर्थ के आधार पर विधानवाचक वाक्य है। Explanation:
अर्थ के आधार पर वाक्यों के ननम्नलिखित आठ भेद होते है-
1. विधानिाचक वाक्य (Imperative Sentence) – जिन वाक्यों में किसी क्रिया के करने या होने की सामान्य सूचना मिलती है तथा किसी के अस्तित्व का बोध भी होता है, उन्हें विधानवाचक वाक्य कहते हैं । जैसे-
सूर्य पश्चिम में अस्त होता है ।
मैं कल दिल्ली गया था ।
2. निषेधवाचक वाक्य (Negative Sentence) - जिन वाक्यों में किसी कार्य के निषेध ( न होने) का बोध होता हो, उन्हें निषेधवाचक वाक्य कहते हैं । इन्हें नकारात्मक वाक्य भी कहते हैं।
जैसे-
मैं आज नहीं पढूँगा ।
आज गणित के अध्यापक ने कक्षा नहीं ली ।
3. प्रश्नवाचक वाक्य ( Interrogative Sentence) - जिन वाक्यों में प्रश्न किया जाए तथा किसी से कोई बात पूछी जाए, उन्हें प्रश्नवाचक वाक्य कहते हैं। जैसे-
क्या तुम खेलोगे ?
तुम पढ़ने कब जाओगे ?
तुम्हारा क्या नाम है ?
4. विस्मयादिवाचक वाक्य (Exclamatory Sentence) - जिन कार्यों से आश्चर्य (विस्मय), हर्ष, शोक, घृणा आदि अर्थात भाव व्यक्त हों, उन्हें विस्मयादिवाचक वाक्य कहते हैं। जैसे-
अरे ! इतनी लंबी रेलगाड़ी ।
ओह ! बड़ा जुल्म हो गया ।
अहा ! कैसा सुंदर दृश्य है ।
5. आज्ञावाचक वाक्य (Denotive Order Sentence) - जिन वाक्यों से आज्ञा या अनुमति देने का बोध हो, उन्हें आज्ञावाचक वाक्य कहते हैं। जैसे-
आप जा सकते हैं ।
6. इच्छावाचक वाक्य (Denotive Desire Sentence) - वक्ता की इच्छा, आशा या आशीर्वाद को व्यक्त करने वाले वाक्य इच्छावाचक वाक्य कहलाते हैं। जैसे-
ईश्वर तुम्हें चिरायु करे ।
नववर्ष मंगलमय हो ।
7. संदेहवाचक वाक्य (Doubtful Sentence) - जिन वाक्यों के कार्य के होने में संदेह अथवा संभावना का बोध हो, उन्हें संदेहवाचक वाक्य कहते हैं । जैसे
- वह शायद आए ।
8. संकेतवाचक वाक्य (Indicative Sentence) - जिन वाक्यों से एक क्रिया के दूसरी क्रिया पर निर्भर होने का बोध हो,उन्हें संकेतवाचक वाक्य कहते हैं। इन्हें हेतुवाचक वाक्य भी कहते हैं।
इसमें कारण, शर्त आदि का बोध होता है। जैसे-
वर्षा होती, तो फसल अच्छी होती ।
इस वाक्य में किसी क्रिया के करने या होने की सामान्य सूचना मिल रहा है ओर किसी के अस्तित्व का बोध भी हो रहा है,
अतः विकल्प ( अ ) विधानवाचक वाक्य सही उत्तर है ।
#SPJ2