Hindi, asked by souravsaroj1985, 3 months ago

मौखिक भाषा के 5 उदाहरण​

Answers

Answered by ghoshsayan2008
6

Answer:

जब हम अपने विचारों को बोलकर या सुनकर व्यक्त करते हैं तो उसे मौखिक भाषा कहते हैं। जब दो व्यक्तियों के बीच में बात हो रही हो तब मौखिक भाषा का ही प्रयोग होता है। मौखिक भाषा का सबसे अधिक प्रयोग नाटकों में होता है। जैसे नाटक भाषण, फ़िल्म समाचार सुनना आदि।

Answered by psbrainlycop
1

Answer:

भाषण देना, टेलीफोन पर बात करना, माइक पर बोलना, रेडियो सुनना, वार्तालाप करना।

Explanation:

भाषा का वह रूप जिसमें व्यक्ति अपने विचारो को बोलकर प्रकट करता है। और दूसरा व्यक्ति सुनकर उसे समझता है, वही मौखिक भाषा कहलाती है। मौखिक भाषा में वक्ता बोलकर अपनी बात कहता है व श्रोता सुनकर उसकी बात समझता है। जैसे- भाषण देना, टेलीफोन पर बात करना, माइक पर बोलना, रेडियो सुनना, वार्तालाप करना। भाषा के मुख्य तीन रूप होते हैं, और आप किसी भी भाव को अन्य व्यक्ति के साथ या अन्य किसी के सामने प्रकट कर सकते हैं।

अतः सही उत्तर है, भाषण देना, टेलीफोन पर बात करना, माइक पर बोलना, रेडियो सुनना, वार्तालाप करना।

#SPJ2

Similar questions