Hindi, asked by manishakukreti, 2 months ago

मौखिक भाषा का जीवन में क्या महत्व होता है इस पर शिक्षक के साथ कक्षा में बातचीत करो​

Answers

Answered by jayantimandal2004
9

Answer:

मौखिक भाषा द्वारा बोलकर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी बात दूसरों को बताई जा सकती है। इसके प्रयोग के बिना हम किसी मूक और बधिर व्यक्ति के ही समान हैं, जो बोल-सुन नहीं सकता। मौखिक भाषा की महत्ता इसलिए भी बढ़ जाती है क्योंकि हर बात लिखकर नहीं बताई जा सकती।

आशा है कि यह मददगार है।

Answered by ayushraj1995mgr
3

Answer:

मौखिक अथवा उच्चरित भाषा से अभिप्राय मुख से बोली जाने वाली तथा कानों से सुन कर समझी जाने वाली भाषा से है इसे वाचिक भाषा भी कहते हैं इसमें केवल मुख से ही विचारों का आदान प्रदान किया जाता है इसे सीखने के लिए प्रयत्न करना पड़ता है या भाषा स्वाभाविक रूप से सीखी जा सकती है या भाषा का स्थाई रूप नहीं है इस भाषा के कुछ उदाहरण है दूरदर्शन दुर्भाश वायरल वीडियो वार्तालाप गायन आदि

Similar questions