Hindi, asked by shivanidhote204, 3 months ago

मौखिक chapter-13 phaudho ka jivan


क. रात को बेल हिलाने पर माँ ने काजल से क्या कहा?
84624-Ural Expression
recall • comparison
M.I. - naturalistic​

Answers

Answered by vikasbarman272
0

रात को बेल की पत्तियों को हिलाने पर मां ने काजल से कहा कि इन्हें मत छुओ पौधे अभी सो रहे हैं l

  • यह प्रश्न पौधों का जीवन पाठ से लिया गया है l
  • जब रात को अचानक बिजली चली गई थी तो सभी बाहर बैठे हुए थे l इसी बीच काजल ने बेल की पत्तियों को हिलाना शुरू कर दिया l तभी काजल की मां ने उसे टोका और पत्तियों को छूने से मना किया l तब काजल ने अपनी मां से पूछा कि हमें इन्हें क्यों नहीं छूना चाहिए तो मां ने प्रत्युत्तर में कहा कि अभी सभी पौधे सो रहे हैं इसलिए उन्हें परेशान मत करो l
  • पाठ के माध्यम से पौधों के जीवन के बारे में समझाया गया है कि पौधे निर्जीव नहीं है बल्कि वह भी सजीव होते हैं I
  • पौधों के 6 भाग होते हैं जड़, तना , शाखाएं , पत्ती , फूल , फल l
  • पौधे जड़ों के माध्यम से खनिज एवं पानी को सोखती है और इसे तने की ओर धकेल देती है l
  • पत्तियां सूर्य की उपस्थिति में और कार्बन डाइऑक्साइड के माध्यम से अपना भोजन तैयार करते हैं l
  • इस प्रकार पौधे कार्बन डाइऑक्साइड सोखकर हमें ऑक्सीजन देते हैं l

For more questions

https://brainly.in/question/1054333

https://brainly.in/question/11887498

#SPJ1

Similar questions