Hindi, asked by sainikhushi125, 6 months ago

मौखिक एवं अमौखिक संचार में क्या अंतर हैl​

Answers

Answered by annu619818
9

Answer:

मौखिक का अर्थ होता है कि जब हम किसी को बोलकर उत्तर दे

Explanation:

मेरा मतलब है कि जब हम अपने विचारो को बोलकर प्रकट करते है उसे मौखिक भाषा कहते है

Answered by shishir303
3

मौखिक और और मौखिक संचार में निम्नलिखित अंतर होता है...

मौखिक संचार वो संचार होता है, जिसमें दो लोग आपस में बातचीत करते हैं। यह बातचीत बोल कर की जाती है। मौखिक संचार वार्तालाप करने का एक तरीका है। जैसे टेलीफोन पर बात करना अथवा आमने सामने बैठ कर बात करना, किसी सभा, मीटिंग आदि में बात करना, संवाद परिसंवाद करना।

अमौखिक संचार वो संचार होता है, जिसमें पत्र द्वारा, ईमेल द्वारा या अन्य किसी लिखित माध्यम से संचार स्थापित किया जाता है। मौखिक संचार में आवश्यक नहीं तुरंत प्रत्युत्तर पाया जा सके। यह माध्यम के ऊपर निर्भर करता है और सामने वाले प्राप्तकर्ता के ऊपर संदेश पहुंचने के ऊपर निर्भर करता है।

मौखिक संचार में तुरंत प्रत्युत्तर मिलता है, जबकि अमौखिक संचार में प्रत्युत्तर मिलने में समय लग सकता है।

Similar questions