मौखिक
क. लेखक के घर के पीछे हलचल क्यों मची रहती थी?
ख. लेखक की पत्नी शारकों से क्यों नाराज़ थी?
ग. ने पत्नी को बाजू पकड़कर क्यों रोका?
घ. चिड़ियों और शारकों के माध्यम से लेखक क्या संदेश देना चाहते हैं ?
Story : Khule akash mein
Who answered Right I will mark as brainlist
Answers
क. लेखक के घर के पीछे हलचल क्यों मची रहती थी?
उत्तर - लेखक के घर के पीछे हलचल इसलिए मची रहती थी क्योंकि लेखक के घर में चिड़ियाँ दीवार या स्नानघर के कोनों में घोंसले बना लेती थीं। शारकें आकर चिड़ियों के घोंसलों को गिरा देती थी। चिड़ियों के द्वारा विरोध किए जाने पर वहाँ पर हलचल बनी रहती थी।
ख. लेखक की पत्नी शारकों से क्यों नाराज़ थी?
उत्तर - लेखक की पत्नी शारकों से नाराज़ थी क्योंकि शारकें चिड़ियों को परेशान किया करती थीं। वे चिड़ियों के अण्डों को घोंसले से नीचे धरती पर गिरा देतीं थीं। वे सब लेखक की पत्नी के दवारा डाले गए रोटी के टुकड़ों को चिड़ियों से लड़-झगडकर खा जाती थीं।
ग. लेखक ने पत्नी को बाजू पकड़कर क्यों रोका?
उत्तर - लेखक ने पत्नी को बाजू पकड़कर इसलिए रोका क्योंकि वह चिड़ियों को शारकों से बचाने जा रही थी जबकि लेखक चाहता था कि चिड़ियाँ अपनी लड़ाई स्वयं लड़े और शारकों का मुकाबला करें।
घ. चिड़ियों और शारकों के माध्यम से लेखक क्या संदेश देना चाहते हैं?
उत्तर - चिड़ियों और शारकों के माध्यम से लेखक यह संदेश देना चाहते हैं कि-
• विपक्षी चाहे कितना भी ताकतवर क्यों न हो, उसमें तब तक ही हिम्मत होती है जब तक सामनेवाला मुकाबला नहीं करता।
• हमें अपनी लड़ाई खुद लड़नी चाहिए।
• हमें अपने ऊपर हो रहे अन्याय का विरोध करना आना चाहिए| हमें अपने काम के लिए दूसरों पर निर्भर नहीं होना चाहिए।
• हमें मैदान में तब तक डटे रहना चाहिए जब तक जीत हासिल न हो।