Hindi, asked by deepakkumar000007777, 3 months ago

मौखिक और लिखित भाषा के बारे में बताइए​

Answers

Answered by Garima1412
2

Answer:

भाषा वह साधन है जिसके माध्यम से हम सोचते हैं और अपने मन के भावों/विचारों को व्यक्त करते हैं। जब हम अपने विचारों को बोलकर या सुनकर व्यक्त करते हैं तो उसे मौखिक भाषा कहते हैं। ... जब हम दूर बैठे किसी व्यक्ति से अपनी बातें लिखकर व्यक्त करते हैं तो उसे लिखित भाषा कहते हैं। यह भाषा का स्थायी रूप होता है।

Explanation:

pls mark me as brainliest...i need five brainliests i will become virtuoso

Answered by shwetajaiswar169
0

मौखिक भाषा।:–

Answer:

जैसे की हमने ऊपर देखा है की भाषा के मुख्य रूप से दो रूप होते है. जिसे मौखिक और लिखित भाषा कहते है. मौखिक भाषा वह भाषा होती है जिसमे कोई व्यक्ति अपनी भावनाओ, मनोदशा, भावों, स्थिति, परिस्थिति को मुह से बोल कर शब्दों से वाक्य का निर्माण करके किसी अन्य व्यक्ति को बताता है. इसमें एक व्यक्ति बोलने वाला होता है. और दूसरा सुनने वाला होता है. सुनने वाले व्यक्ति एक से ज्यादा भी हो सकते है.

मौखिक भाषा का एक बहुत ही अच्छा उदाहरण जब स्टेडियम में खेल प्रतियोगिता का आयोजन होता है. तब स्पीकर खेल में भाग लेनी वाली टीम के बारे में लाउड स्पीकर से दर्शको को बताता है. ये मैखिक भाषा का ही एक उदाहरण है. यहा श्रोता अनेक है और वक्ता सिर्फ एक है.

मौखिक भाषा का एक अन्य उदाहरण जब हमारे देश में रेडियो का चलन हुआ करता था. तब लोग रेडियो में समाचार सुनते थे. यहा वक्ता एक ही होता था. जो समाचार को पढता था और बाकि लोग श्रोता होते थे. इस प्रकार से जब हम किसी व्यक्ति से बात करते है. तो ये भी मौखिक भाषा का ही उदाहरण है.

मौखिक भाषा के अन्य उदाहरण भाषण, टेलीविज़न, फिल्म, नाटक, दूरसंचार इत्यादि है.

Attachments:
Similar questions
Math, 10 months ago