मौखिक और लिखित भाषा में अंतर
brainlylover75:
Iske difference batane hai ?
Answers
Answered by
5
मौखिक और लिखित भाषा में अंतर :
मौखिक भाषा और लिखित भाषा में अंतर इस प्रकार :
व्याख्या :
मौखिक भाषा = जब दो या दो से अधिक व्यक्ति आमने-सामने बैठ कर परस्पर बातचीत करते हैं अथवा कोई व्यक्ति भाषण आदि द्वारा अपने विचार प्रकट करता है तो उसे भाषा का मौखिक रूप कहते हैं।
उदाहरण:
- भाषण
- नाटक
- वार्तालाप
- टेलिफ़ोन
लिखित भाषा= जब व्यक्ति किसी दूर बैठे व्यक्ति को पत्र द्वारा अथवा पुस्तकों एवं पत्र-पत्रिकाओं के द्वारा अपने विचार प्रकट करता है और उसे संदेश भेजता है तब उसे भाषा का लिखित रूप कहते हैं।
उदाहरण:
- पत्र
- समाचार पत्र
- कहानी
- लिखित सूचना
Similar questions