Hindi, asked by sachinsolanki0751, 19 days ago

मौखिक संचार क्या है इसके लाभ हानि लिखिए​

Answers

Answered by shreeram2199
3

Answer:

maukhik Sanchar ke Labh aur nuksan ki Suchi banana

Answered by Rameshjangid
0

मौखिक संचार से तात्पर्य है कि संचालक द्वारा किसी सूचना अथवा संवाद का मुख से उच्चारण कर संवाद प्राप्तकर्ता को प्रेरित करने से है। दूसरे शब्दों में जो सूचनाएं या संदेश लिखित ना हो वरन् जुबानी कहे या निर्गमित किए हो उन्हें मौखिक संचार कहते हैं।

मौखिक संचार के लाभ : -

  • मौखिक संरचना में सूचना का आदान प्रदान लिखित ना होकर मौखिक मैं होता है
  • इसमें उच्चारण करता और संवाद प्राप्त करने वाला दोनों एक दूसरे के आमने सामने होते हैं।
  • इसमें दोनों एक दूसरे के पहुंच में सूचना साधन जैसे- रेडियो, लाउडस्पीकर ,दूरदर्शन ,दूरभाष के माध्यम से जुड़े होते हैं।
  • मौखिक संचार हमारे विचारों, भावनाओं, अनुभवों, वस्तुओं और लोगों से सब कुछ परिभाषित करने के लिए मौखिक संचार का उपयोग करते हैं।

मौखिक संचार से हानि :-

  • मौखिक संचार पर भरोसा कर पाना थोड़ा मुश्किल होता है l
  • मौखिक संचार लिखित संचार की तुलना में कम प्रमाणिक है l
  • मौखिक संचार अनौपचारिक है और लिखित संचार की तरह व्यवस्थित नहीं है l

For more questions

https://brainly.in/question/38706444

https://brainly.in/question/29523845

#SPJ3

Similar questions