Hindi, asked by sangamshriwastva60, 11 months ago

मौखिक संप्रेषण के मानसिक पक्ष को रेखांकित कीजिए।​

Answers

Answered by bhatiamona
5

मौखिक संप्रेषण के मानसिक पक्ष

सम्प्रेषण का अर्थ है जब दो या दो से अधिक व्यक्तियों के बीच मौखिक, लिखित,  संकेत , चिन्ह के माध्यम से विचार या सूचना या संदेश साँझा किया जाता है उसे सम्प्रेषण कहते है|

मौखिक संप्रेषण

जब कोई संदेश मुख से बोलकर भेजा जाता है तो उसे मौखिक सम्प्रेषण कहते हैं। मौखिक संप्रेषण में  भाषण, मीटिंग, सामुहिक परिचर्चा, सम्मेलन, टेलीफोन पर बातचीत, रेडियो द्वारा संदेश एक दूसरे तक पहुंचाया जाता है|  

मौखिक संप्रेषण सम्प्रेषण का सस्ता और समय की बचत करने वाला एक अच्छा साधन है| यह आन्तरिक एवं बाह्य दोनों प्रकार के सम्प्रेषण के लिए सामान्य रूप से प्रयोग किया जाता है।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/3898464

Pls tell me 4 examples of likhit and maukhik bhasha pls frnds

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

https://brainly.in/question/10262991

लिखित भाषा और मौखिक भाषा के दो उदाहरण​

Answered by satyarawat111
0

Explanation:

मौखिक सम्प्रेषण ( oral communication )– संचार प्र्कित्य के अंतर्ग्रत जब सन्देश को मुख से बोलकर भेजा जाता है तो इसे मौखिक सम्प्रेषण खा जाता है | सरल शब्दों में मौखिक सम्प्रेषण का अर्थ है आमने सामने मौखिक बातचीत करके सूचनाओ का आदान प्रदान करना | इसमें सन्देश देने वाला अधिकारी न केवल अपने विचारो की पूरी और सही जानकारी दे सकता है बल्कि साथ साथ सन्देश प्राप्त करने वाले अधिकारी की समझ तथा प्रतिकिर्या को भी जान सकता है साथ ही सन्देश पाने वाला भी , न केवल सन्देश को समझ सकता है ,क बल्कि अपने शक और संशयो का साथ ही निपटारा भी करा सकता है | वास्तव में प्रत्येक संस्था में मौखिक संदेश्वाहन का महत्वपूर्ण स्थान है | एक प्रबंधक को समूह का नेत्रत्व करने के लिए अधिनस्थो से विचार विमर्श करने के लिए , अधिकार प्र्तायोजन के लिए , कर्मचारियों से आव सहयक सहयोग प्राप्त करने के लिए तथा संस्था में अच्छे वातावरण के निर्माण के लिए मौखिक रूप से ही सन्देश का आदान प्रदान करना होता है

मौखिक सम्प्रेषण के लिए विभिन्न माध्यमो जैसे- आमने सामने वार्तालाप , टेलीफोन पर वार्तालाप , साक्षात्कार , सम्मलेन , संभाये भाषण, रेडियो प्रसारण आदि का प्रयोग किया जाता है |

Similar questions