Hindi, asked by sandhuprince377, 9 months ago

मौखिक ध्वनियों का लिखित रूप kya
कहलाता है​

Answers

Answered by asmadkhan28
14

Answer:

मौखिक ध्वनियों को लिखित रूप में प्रकट करने के लिए निश्चित किए गए चिह्नों को लिपि कहते हैं।

Answered by roopa2000
0

Answer:

ध्वनियों के लिखे गए रूप को वर्ण या अक्षर  कहा जाता हैं|

Explanation:

वर्ण उस मूल ध्वनि को कहा जाता है, जिसके खंड या टुकड़े या विभाजन नहीं किये जा सकते। यह भाषा की सबसे सूक्ष्म इकाई है

उदहारण जैसे- अ, इ, ख, ग, र, इत्यादि । ये सभी वर्ण माने जाएंगे है, क्योकि इनकेविभाजन नहीं किये जा सकते। उदाहरण द्वारा मूल ध्वनियों को यहाँ स्पष्ट किया गया है।' राम ' और ' गया' में चार चार मुख्य  ध्वनियाँ है, जिनकेटुकड़े नहीं किए जा सकते र + आ + म + अ - = राम, ग + अ + य आ गया।

इन्ही अखंड मूल ध्वनियों को वर्ण के नाम से जाना जाता है। हर वर्ण की अपनी स्वयं की लिपि होती है लिपि को वर्ण संकेत भी कहा जाता है वर्णों का  समूह  वर्णमाला कहलाता हैं।

वर्णों के दो प्रकार हैं -

(1) स्वर वर्ण - 'स्वर' वह  वर्णों को माना जाता हैं। जिनका उच्चारण किसी दूसरे वर्ण की सहायता लिए  बिना होता है। इसके उच्चारण में कंठ, तालुका का उपयोग होता है, जीभ, होठ का नहीं ।

2) व्यंजन वर्ण - व्यंजन 'उन वर्णों कोकहा जाता' है, जिनके बोलने में स्वर वर्णों की मदद ली जाती है। उदाहरण जैसे क, ख, ग, च, छ, त, थ, द, भ, म इत्यादि । 'क' से विसर्ग (:) तक सभी वर्ण व्यंजन हैं। हरेक व्यंजन में ' अ ' (स्वर) की ध्वनि मिली या छिपी है। जैसे- 'क' में क + अ, 'ग' में ग + अ ' 'प' में प + अ इत्यादि ।

हिंदी के प्रश्न के सम्बन्ध में अधिक जानकारी प्राप्त करें।

https://brainly.in/question/22825815

https://brainly.in/question/45108128

#SPJ2

Similar questions