Hindi, asked by manav2005sharma, 2 months ago

मूखों को उपदेश अथवा कोरोना से डरो ना में से किसी एक विषय पर 100 से 120 शब्दों में लघु कथा लेखन कीजिए​

Answers

Answered by mishraratna65
2

Answer:

हर तरफ यहां फैला हुआ है कोरोना

महामारी भयंकर है पर इतना डरो ना

सदियों से जिसने सभ्यता हमें सिखाई

जीने की हम सबको सही राह दिखाई

उस हिंदुत्व पर अब गर्व थोड़ा करो ना

सतर्कता से तुम ईलाज इसका करो ना

मांसाहारी भोजन से यह बीमारी आई

मास्क लगाने की चहरे पर नौबत लाई

अपने हाथों को सब अच्छे से मलो ना

बचाना है बीमारी से इतना तो करो ना

जानलेवा है कोरोना मगर इससे डरो ना

हाथ मिलाने से बचो नमस्ते तुम करो ना

एकांत में रहो तुम भीड़ में आगे बढ़ो ना

घर पर बैठे रहकर ही कोरोना से लड़ो ना

अफवाहों से बचो सही जानकारी करो ना

जागरूक होकर तुम यूं बीमारी से मरो ना

कोरोना से बचने को काम इतना करो ना

संकल्प और संयम का पालन तुम करो ना

- हमें विश्वास है कि हमारे पाठक स्वरचित रचनाएं ही इस कॉलम के तहत प्रकाशित होने के लिए भेजते हैं। हमारे इस सम्मानित पाठक का भी दावा है कि यह रचना स्वरचित है।

thankyou so much

Similar questions