Chemistry, asked by tanurajgotra, 7 months ago

मां खाना पका रही है convert in present continuous tense​

Answers

Answered by aditi1661
1

Explanation:

Present Continuous Tense (Hindi to English)

Reconization(पहचान) :-

इस tense में कार्य जारी रहता है | Present continuous tense के हिन्दी वाक्यों के अन्त में रहा है, रही है, रहे हैं, रहा हूँ, रही हूँ, रहे हो आदि शब्द आते हैं

For Example

अब मैं घर जा रहा हूँ |

वर्षा नहीं हो रही है |

क्या वह आज भी क्रिकेट खेल रहा है |

क्या यह बस आगरा नहीं जा रही है |

तुम अपना काम क्यों नहीं कर रहे हो |

Quiz Exercise of Present Continuous Tense

Affirmative Sentences :-

कार इंश्योरेंस कम्पनियां पैसा कमा रही हैं ।

कुछ लडकियाँ कक्षा में गीत गा रही हैं ।

मैं इलेक्शन लड रहा हूँ ।

सब लोग आपको देख रहे हैं ।

कार पर कार आ रही है ।

प्रधान मंत्री जी भाषण दे रहे हैं ।

गली में कुत्ते भोंक रहे हैं ।

पृथ्वी सूर्य के चारों ओर घूम रही है ।

माली पौधों को पानी दे रहा है ।

बच्चे आपस में झगड रहे हैं ।

Rules of Translation

सबसे पहले subject लिखते हैं ।

इसके बाद subject के अनुसार is, are, या am में से कोई एक लिखते हैं ।

यदि subject एक वचन (singular number)हो तो is लिखते हैं ।

यदि subject बहुवचन (plural number) हो are तो लिखते हैं ।

I के साथ am का use होता है ।

इसके बाद verb की first form में ing मिलाकर लिखते हैं ।

इसके बाद object लिखते हैं

इसके बाद अगर वाक्य में अगर कोई और शब्द हो तो उसकी अँग्रेज़ी लिखते हैं ।

Formula

Subject + is/are/am + verb(fist form)ing + object + .........

Passive Voice of Present Continuous Tense

Translation

Car insurance companies are minting money.

Some girls are singing songs in the class.

I am contesting the election.

All the people are looking you.

Car after car is coming.

The prime minister is delivering the speech.

The dogs are barking in the street.

The earth is moving around the sun.

The gardener is watering the plants.

The children are quarreling with each other.

Present Continuous Tense (hindi to English)

Negative Sentences :-

जिन वाक्यों में 'नहीं' या not होता है ऐसे वाक्यों को negative या नकारात्मक sentence कहा जाता है |

इन वाक्यों का अनुवाद करते समय is, are, am के बाद not लिखते हैं |

ये लडके स्कूल नहीं जा रहे हैं |

यहाँ हम फिल्म नहीं देख रहे हैं |

हवाई जहाज़ हवा में नहीं उड रहा है |

प्रधान मंत्री जी विदेश नहीं जा रहे हैं |

सोनिया गाँधी संसद में नहीं बोल रही है |

वह अपना गृह कार्य नहीं कर रही है |

अब वह डांस नहीं कर रही है |

अब इस घर में कोई नहीं आ रहा है |

उनमें से एक खाना नहीं खा रहा है |

सूनार अँगूठी नहीं बना रहा है |

Formula

Subject + is/are/am + not + verb(first form) ing + object + ............

Translation

These boys are not going to school.

We are not watching the film here.

The aeroplane is not flying in the air.

The prime minister is not going to abroad.

Sonia Gandhi is not speaking in parliament.

She is not doing her homework.

Now she is not dancing.

Now no one is coming in this home.

One of them is not eating the food.

The goldsmith is not making a ring.

Present Continuous Tense (Hindi to English)

Interrogative sentences(जब वाक्य के शुरू में क्या हो) :-

क्या वह आज भी क्रिकेट खेल रहा है ?

क्या तुम अब दिल्ली जा रहे हो ?

क्या ये सब लोग फ़िल्म देख रहे हैं ?

क्या तुम ताजमहल देखने जा रहे हो ?

क्या गाँव में बरसात हो रही है ?

क्या ये बच्चे खाने का इन्तज़ार कर रहे हैं ?

क्या तुम किसी से बात कर रहे हो ?

क्या वह छत पर पतंग उडा रही है ?

क्या वे लडके कमरे में बैठ कर अध्ययन कर रहे हैं ?

क्या तुम्हारे पिताजी अब अॉफिस जा रहे हैं ?

Formula :-

Is/Are/Am + subject + verb(1st form) ing + object +.........

Translation :-

Is he playing the cricket even today.

Are you going to delhi now ?

Are these all people watching the film ?

Are you going to see the Taj Mahal ?

Is it raining in the village ?

Are these children waiting for food ?

Are you talking to anyone ?

Is she flying the kite on the roof ?

Are those boys studying sitting in the room ?

Are your father going to office now ?

Present Continuous Tense (Hindi to English)

Interrogative Sentences (जब वाक्य के बीच में question हो)

अब कक्षा में कौन पढा रहा है ?

तुम इस अंधेरी रात में कहां जा रहे हो ?

तुम मुझे इस तरह क्यूँ देख रहे हो ?

तुम क्या कह रहे हो ?

यह बच्चा इतनी जोर जोर से क्यों रो रहा है ?

लडकियाँ स्विम्मिंग पूल में क्यों तैर रही हैं ?

तम्हें अब कौन बुला रहा है ?

राहुल इस समय क्या कर रहा है ?

वह किसको बुला रहा है

Answered by KomalSrinivas
0

The answer is as follows:

Mother is cooking food.

  • These exercises are mainly used while teaching Spoken English. The conversion of one's mother tongue into the English language helps the child to learn the translation process quickly.
  • Present continuous tense denotes the action performed continuously in the current time.
  • The format of present continuous tense is 'is/are + verb-ing.' For example, 'The girls are dancing.'

Similar questions