India Languages, asked by RAHUla586, 7 months ago

मुख शब्द ki तद्भव shabdh kya hai

Answers

Answered by sonkarrekha652
2

Answer:

मुख का तद्भव शब्द मुँह है।

Explanation :

मुख (Mukh) का तद्भव शब्द मुँह है। तद्भव शब्द 'तत्' + 'भव' से मिलकर बना है, जिसका अर्थ है–विकसित या उससे उत्पन्न। यानि वे शब्द जो संस्कृत से उत्पन्न या विकसित हुए हैं, तद्भव शब्द कहलाते हैं। दूसरे शब्दों में जो संस्कृत शब्द कुछ रूप परिवर्तन के साथ हिन्दी शब्दावली में आ गये हैं, वे तद्भव शब्द कहलाते हैं जो पालि, प्राकृत अप्रभंश होते-परिवर्तित होते हिन्दी आदि आधुनिक भाषाओं मे आए हैं। जैसे कृष्ण से कान्हा और कन्हैया, पंच से पाँच, हस्त से हाथ, नृत्य से नाच, चक्र से चाक इत्यादि स्थूलांकित शब्द तद्भव है। विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में तत्सम और तद्भव शब्दों से संबंधित वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाते है। जिनके लिए यहां कई महत्वपूर्ण प्रश्नों का संग्रह दिया गया है।

Answered by HiteshSahu
0

Explanation:

f86d69f96f9yu0g0ug97f96f

Similar questions