Hindi, asked by khageswar1554, 1 year ago

मुख्य बाजारों में पार्किंग ठीक से न होने से उतपर्ण समस्याओं का वर्णन करते हुए पुलिस कमिशनर को पत्र लिखें

Answers

Answered by bhatiamona
1

मुख्य बाजारों में पार्किंग ठीक से न होने से उतपर्ण समस्याओं का वर्णन करते हुए पुलिस कमिशनर को पत्र लिखें:

सेवा में ,

श्रीमान पुलिस कमिश्नर महोदय

जमुई

दिनांक: 20/06/2021

विषय : मुख्य बाजारों में पार्किंग ठीक से न होने से उतपर्ण समस्याओं का वर्णन करते हुए पुलिस कमिशनर को पत्र

महोदय ,

         सविनय निवेदन यह है कि मैं शिमला में राम बाजार के पास रहता हूँ | मेरा नाम शशि कुमार है | मैं पत्र के माध्यम से आपको यह बताना चाहता हूँ कि शहर के मुख्य बाज़ारों के पास पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है | पार्किंग न होने के कारण लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है | लोग बाज़ार में गाड़ियाँ हर जगह लगा देते है , जिसके कारण बाजार में चलना मुश्किल हो जाता है | मेरा आपसे निवेदन करते हैं कि कृपया पार्किंग की सुविधा उपलब्ध करवाएं और बाजार के पास  पर ही पार्किंग स्टैंड लगवाएं है । आशा करता हूँ कि आप इस विषय में जरुर विचार करेंगे |

धन्यवाद ,

शशि कुमार |          

     

Similar questions