History, asked by ayush966157gmilcom, 1 month ago

मुखिया का कार्य जो को बतावे​

Answers

Answered by vishalsuliyal1917
0

Answer:

ग्राम सभा और ग्राम पंचायत की बैठकें आयोजित करना और उनकी अध्यक्षता करना।

बैठकों का कार्य-व्यवहार संभालना और उनमें अनुशासन कायम रखना।

एक कैलेण्डर वर्ष में ग्राम सभा की कम-से-कम चार बैठकें आयोजित करना।

पूँजी कोष पर विशेष नजर रखना।

ग्राम पंचायत के कार्यकारी प्रशासन की देख-रेख।

ग्राम पंचायत में कार्यरत कर्मचारियों की देख-रेख और दिशा नियंत्रण करना।

ग्राम पंचायत की कार्ययोजनाओं/ प्रस्तावों को लागू करना।

नियमानुसार रखी गई विभिन्न रजिस्टरों के रख-रखाव का इंतजाम करना।

ग्राम पंचायत द्वारा तय किए टैक्सों, चंदों और फीसों की वसूली का इंतजाम।

विभिन्न निर्माण कार्यों को कार्यान्वित करने का इंतजाम करना, और

राज्य सरकार या एक्ट अथवा किसी अन्य कानून के अनुसार सौंपी गई अन्य जिम्मेदारियों और कार्यों को पूरा करना।

Similar questions