Hindi, asked by shababanwar2017, 6 days ago

मुख्य सचिव की ओर से सभी जिला पदाधिकारी को सम्बोधित एक सरकारी प्रारूप दे | जिसमे होळी पर्व के अवसर पर विधि-मस्या बनाये रखने हेतू सुरक्षात्मक कारवाई का उल्लेख करे -​

Attachments:

Answers

Answered by sauravkumar55555555
0

Explanation:

please give answer any student and teacher

Answered by Rameshjangid
0

होली के अवसर पर विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला पदाधिकारयो को पत्र

राजस्थान सरकार

विकास कँवर

सचिव

राजस्थान सरकार

अजमेर

दि० 15 फरवरी, 2022

प०क्र० 30/17 (क)/134

सभी जिला पदाधिकारियो को,

प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी होली का त्यौहार 10 मार्च से आरंभ होने जा रहा हैं। इसमें सभी प्रदेशवासी सम्मिलित होकर इस पर्व को मिलकर मनाने वाले हैं। सभी थानों में रखरखाव के निर्देश हैं, 8 मार्च तक सभी को नियमो की पालना करवाने सम्बन्धी आवश्यक ट्रेनिंग करवाना सुनिश्चित करवाये। सुरक्षा सम्बन्धित व्यवस्था के इंतजाम के लिए अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित कर सहयोग प्रदान करें।

इससे प्रदेश की सुरक्षा के साथ प्रदेश की छवि भी अच्छी बनेगी। सधन्यवाद।

भवदीय

ह०

(विकास कँवर)

सेवा में,

सभी जिला पदाधिकारियो को,

राजस्थान, जयपुर

For more questions

https://brainly.in/question/15726281

https://brainly.in/question/38708996

#SPJ3

Similar questions