Social Sciences, asked by jogdandrohit8, 1 month ago

मुख्य दिशाओं परेशानियां​

Answers

Answered by ankitabareth200787
0

Answer:

जयपुर। दिशाओं के ज्ञान को ही वास्तु कहते हैं। यह एक ऎसी पद्धति का नाम है, जिसमें दिशाओं को ध्यान में रखकर भवन निर्माण व उसका इंटीरियर डेकोरेशन किया जाता है। ऎसा कहा जाता है कि वास्तु के अनुसार भवन निर्माण करने पर घर-परिवार में खुशहाली आती है।

वास्तु में दिशाओं का बड़ा महत्व है। अगर आपके घर में गलत दिशा में कोई निर्माण होगा, तो उससे आपके परिवार को किसी न किसी तरह की हानि होगी, ऎसा वास्तु के अनुसार माना जाता है। वास्तु में आठ महत्वपूर्ण दिशाएं होती हैं, भवन निर्माण करते समय जिन्हें ध्यान में रखना नितांत आवश्यक है। ये दिशाएं पंचतत्वों की होती हैं।

Similar questions