Hindi, asked by manekamsingh, 1 year ago

मुख्याध्यापक जी को प्रार्थना पत्र सेक्शन बदलने के लिए​

Answers

Answered by Anonymous
25

Answer:

सेवा में ,

प्राचार्या

रामकृष्ण पब्लिक स्कूल ,

गाँधीनगर , मेरठ ।

विषय – अनुभाग ( सेक्सन ) बदलने के संबंध में ।

सविनय निवेदन है की मैं आपके विद्‌यालय की कक्षा छठी ‘ बी ‘ की छात्रा हूँ । मैं अपना नाम सेक्सन-‘ बी ‘ से सेक्सन-‘ ए ‘ में परिवर्तित कराना चाहती हूँ । इससे मुझे दो तरह की सुविधा प्राप्त होगी । एक तो यह कि मेरी बहन भी सेक्सन-‘ ए ‘ में पड़ती है । दूसरी सुविधा यह है कि सेक्सन-‘ ए ‘ में अधिकांश विद्‌यार्थी मेधावी हैं । मेधावी विद्‌यार्थियों की संगति में पढ़ने से मेरी पढ़ाई में भी सुधार होगा ।

अत: आपसे विनम्र प्रार्थना है कि मेरा नाम सेक्सन-‘ बी ‘ से काटकर सेक्सन-‘ ए ‘ में लिख लिया जाए । आपकी अति कृपा होगी ।

आपकी आज्ञाकारिणी शिष्या

सुधा

कक्षा – छठी ‘ बी ’

क्रमांक – 14

 

Similar questions