Hindi, asked by yogeshsureshgaikwad1, 3 months ago

मुख्याध्यापक को अपनी बीमारी के संबंध में letter
लिखिए।​

Answers

Answered by googlie
1

Answer:

सेवा में,

श्रीमान प्रधानाचार्य/ कक्षाध्यापक,

(विद्यालय नाम)

(स्थान)

विषय :

महोदय/महोदया,

सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय के कक्षा ……… का छात्र/छात्रा हूं. कल रात से मेरी तबियत अधिक ख़राब है, मुझे …… (बिमारी का नाम) है. डॉक्टर ने मुझे ……… दिन का आराम करने की सलाह दी है. जिस कारण में विद्यालय आने में असमर्थ रहूँगा/रहूंगी. अतः श्रीमान आपसे निवेदन की मुझे दिनांक (…) से (……) तक का अवकाश प्रदान करे. जिसके लिए में आपका आभारी रहूँगा/ रहूंगी.

धन्यवाद

आपका आज्ञाकारी छात्र/छात्रा

नाम –

कक्षा –

दिनांक –

Similar questions