Hindi, asked by nehaatlani601, 19 days ago

मााखक 1. जूलिया कौन थी? 2. जूलिया की तनख्वाह कितनी 3. लेखक के अनुसार कितने रवि 4. अगर आपके साथ ऐसा अन्य​

Answers

Answered by p57171526
0

Answer:

गृहस्वामी (मालिक) जूलिया को बच्चों को पढ़ाने और देखभाल करने के कार्य के लिए उसकी मासिक तनख्वाह नियत करता है। दो मास की तीस रूबल प्रति मासिक की दर से साठ रूबल तय करके मालिक जूलिया की गैरहाजिरी, रविवार और कार्य के प्रति लापरवाही के कारण कटौती करके उसे सिर्फ ग्यारह रूबल ही देता है।जूलिया एक भोली-भाली महिला थी। उसके इसी भोलेपन का फायदा उठाकर उसके पुराने मालिकों ने उसे काम तो करवाया पर काम का उचित मुआवजा नहीं दिया। यहाँ पर भी गृहस्वामी ने विभिन्न कारण बताकर जूलिया के पैसे काट लिए परन्तु जूलिया कुछ न बोली।

Answered by beherarajani620
0

Answer:

Answer 1:- जूलिया एक भोली-भाली महिला थी। उसके इसी भोलेपन का फायदा उठाकर उसके पुराने मालिकों ने उसे काम तो करवाया पर काम का उचित मुआवजा नहीं दिया। यहाँ पर भी गृहस्वामी ने विभिन्न कारण बताकर जूलिया के पैसे काट लिए परन्तु जूलिया कुछ न बोली।

Answer 2 :-Explanation: गृहस्वामी (मालिक) जूलिया को बच्चों को पढ़ाने और देखभाल करने के कार्य के लिए उसकी मासिक तनख्वाह नियत करता है। दो मास की तीस रूबल प्रति मासिक की दर से साठ रूबल तय करके मालिक जूलिया की गैरहाजिरी, रविवार और कार्य के प्रति लापरवाही के कारण कटौती करके उसे सिर्फ ग्यारह रूबल ही देता है।

Similar questions