मुखमरास
२
होती है।
प्रश्न 1. मौसमी भुखमरी और दीर्घकालिक भुखमरी में भेद कीजिए।
उत्तर-
Answers
Answered by
1
Answer:
मौसमी भुखमरी फसल उपजाने और काटने के चक्र से संबद्ध है। यह ग्रामीण क्षेत्रों की कृषि क्रियाओं की मौसमी प्रकृति के कारण तथा नगरीय क्षेत्रों में अनियमित श्रम के कारण होती है। जैसे, बरसात के मौसम में अनियत निर्माण श्रमिक को कम कम रहता है। इस तरह की भुखमरी तब होती है, जब कोई व्यक्ति पुरे वर्ष काम पाने में असक्षम रहता है।
Similar questions