Chemistry, asked by rangonhazarika7, 9 months ago

माखन लाल चतुर्वेदी का सचित्र जीवन परिचय तथा स्वतंत्रता सेनानियों के ऊपर किए गए अत्याचार का वर्णन कीजिए ​

Answers

Answered by nishagangwar9555
1

Answer:

माखन लाल चतुर्वेदी का जन्म 04/04 1889 को ब्रिटिश इंडिया मे हुआ था । तात्कालिक समय मे उनका जन्म स्थान मध्य भारत के बाबई मे हैं जो कि होशंगाबाद मे आता हैं.

माखनलाल चतुर्वेदी के जन्म के समय भारत पर अंग्रेजों का शासन था एवं तब स्वाधीनता के लिए संघर्ष चल रहा था. और माखलाल ने भी यह समझ आते ही, (कि देश की प्रगति के लिए स्वतन्त्रता बहुत आवश्यक हैं,) देश-हित में कार्य करना शुरू कर दिया.

माखनलाल जब 16 वर्ष के हुए तब ही स्कूल में अध्यापक बन गए थे. उन्होंने 1906 से 1910 तक एक विद्यालय में अध्यापन का कार्य किया. लेकिन जल्द ही माखनलाल ने अपने जीवन और लेखन कौशल का उपयोग देश की स्वतंत्रता के लिए करने का निर्णय ले लिया.

उन्होंने असहयोग आन्दोलन और भारत छोड़ो आन्दोलन जैसी कई गतिविधियों में भाग लिया. इसी क्रम में वो कई बार जेल भी गए और जेल में कई अत्याचार भी सहन किए,लेकिन अंग्रेज उन्हें कभी अपने मार्ग से विचलित नहीं कर सके.

Similar questions