Hindi, asked by kumarlokesh1400, 5 months ago

माखन व्यापारी के गोदाम से अनाज को लूटने के पीछे जमींदार का क्या उद्देश्य था आंसर दीजिए​

Answers

Answered by Anonymous
0

Answer:

जमींदार

Explanation:

जमींदार एक बेहद दयालु व्यक्ति था।

उससे गरीब किसानो और मजदूरों की परेशानी देखी नहीं गई।जब जमींदार को पता चला कि गरीबों के परिवारों को कई दिन से खाना नसीब नहीं हुआ।उनके बच्चे कई दिन से भूखे प्यासे हैं।

तब उन्होंने सबकी मदद करने का निश्चय किया।

जमींदार माखन व्यापारी से मिलने उसके गोदाम गए।जमींदार ने माखन व्यापारी को इंसानियत का वास्ता देकर गरीबी की मदद करने की गुहार की।मगर माखन व्यापारी ने माना कर दिया।ऐसे में सीधी तरह बात बनती नहीं देखकर ही जमींदार ने गोदाम का समान गरीबों में बांट दिया।

https://brainly.in/question/29745598

Similar questions