Hindi, asked by barshushi5721, 8 hours ago

माखनलाल चतुर्वेदी की कविता में देश प्रेम और राष्ट्रीयता का क्रांतिकारी स्वर है सिद्ध कीजिए

Answers

Answered by mudholkaryashwant
1

राष्ट्रीय चेतना का अत्यन्त उदात्त स्वर माखनलाल चतुर्वेदी के काव्य में मिलता है। वे कवि के रूप में "भारतीय आत्मा" के नाम से विख्यात थे, उनका काव्य सच्चे अर्थो में भारतीय आत्मा की अभिव्यक्ति है। "भारतीय आत्मा" का समस्त जीवन राष्ट्र के लिए समर्पित रहा। राष्ट्रीय चेतना के कवियों में माखनलाल चतुर्वेदी का शीर्ष स्थान है।

Similar questions