। 'मैला आँचल' के रचनाकार का नाम लिखिए।
Answers
Answer:
♥️
The composer of this "Maila aanchal" is Phanishwar Nath 'Renu'
Explanation:
This will help you♥️
मैला आँचल के रचनाकार का नाम ‘फशीश्वरनाथ रेणु’ है।
Explanation:
“मैला आँचल” उपन्यास है, जिसकी रचना ‘फणीश्वर नाथ रेणु’ ने की थी। यह हिंदी का एक आंचलिक उपन्यास है। यह फणीश्वर नाथ रेणु द्वारा लिखित पहला उपन्यास है। इसका प्रकाशन 1954 में हुआ था।
उपन्यास की पृष्ठभूमि बिहार के पूर्णिया जिले की है, इस उपन्यास में फणीश्वर नाथ रेणु जाति व्यवस्था और वर्ग व्यवस्था के बीच विरोधाभास की कथा बयां करते हैं। उपन्यास का नायक एक युवा डॉक्टर है, जो अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद एक पिछड़े गाँव को अपना कार्यक्षेत्र चुनता है और गांव के पिछड़ेपन, दुख, अभाव,,अज्ञान, अंधविश्वास आदि से पीड़ित जनता और उसके संघर्षों से उसका सामना होता है।
फणीश्वर नाथ रेणु हिंदी के एक जाने-माने लेखक रहे हैं, जिनका जन्म 4 मार्च 1921 को बिहार के पूर्णिया जिले में हुआ था। उनका देहांत 11 अप्रैल 1977 को हो गया था। उन्होंने अनेक उपन्यास, रिपोतार्ज, कथा-संग्रह, कहानियां, संस्मरण आदि लिखे हैं।