Political Science, asked by majumder9621, 1 year ago

मूल अधिकारों का हनन होने पर नागरिक किसकी सहायता ले सकते हैं?

Answers

Answered by RvChaudharY50
65

मूल अधिकारों का हनन होने पर नागरिक उच्चतम न्यायालय की सहायता ले सकते हैं ll

अनुच्छेद 32 के तहत मौलिक अधिकारों को प्रवर्तित कराने के लिए समुचित कार्यवाहियों द्वारा उच्चतम न्यायालय में आवेदन करने का अधिकार प्रदान किया गया है ll

( आशा है आपकी सहायता हुई )

Answered by BrainlyEmpire
0

S O L U T I O N :

  • मौलिक अधिकार का हनन करता है तो उसे निरस्त करना अदालत का कर्तव्य है: सुप्रीम कोर्ट सुप्रीम कोर्ट ने धारा 377 मामले में अपना फैसला सुरक्षित कर लिया है. कोर्ट ने कहा अगर हमें लगता है कि कहीं मौलिक अधिकारों का हनन हो रहा है, तो ये मौलिक अधिकार अदालत को अधिकार देते हैं कि ऐसे क़ानून को निरस्त किया जाए.

___________________

Similar questions