मूल अधिकारों का हनन होने पर नागरिक किसकी सहायता ले सकते हैं?
Answers
Answered by
65
मूल अधिकारों का हनन होने पर नागरिक उच्चतम न्यायालय की सहायता ले सकते हैं ll
अनुच्छेद 32 के तहत मौलिक अधिकारों को प्रवर्तित कराने के लिए समुचित कार्यवाहियों द्वारा उच्चतम न्यायालय में आवेदन करने का अधिकार प्रदान किया गया है ll
( आशा है आपकी सहायता हुई )
Answered by
0
S O L U T I O N :
- मौलिक अधिकार का हनन करता है तो उसे निरस्त करना अदालत का कर्तव्य है: सुप्रीम कोर्ट सुप्रीम कोर्ट ने धारा 377 मामले में अपना फैसला सुरक्षित कर लिया है. कोर्ट ने कहा अगर हमें लगता है कि कहीं मौलिक अधिकारों का हनन हो रहा है, तो ये मौलिक अधिकार अदालत को अधिकार देते हैं कि ऐसे क़ानून को निरस्त किया जाए.
___________________
Similar questions