Hindi, asked by eswariyobiga, 10 days ago

मेला घूमने गए दो मित्रों के बीच वार्तालाप का एक संवाद लिखिए।

Answers

Answered by sandhya23tiwari
1

राम: आज मेला घूमने में बहुत मजा आया।

मोहन: हां सच में। आज का मेला बहुत अच्छा था। हमलोग ने खूब मजे किए।

राम: हां इस मेले में हमने खूब मस्ती की। इस बार के मेले में पिछले बार के मेले से ज्यादा झूले थे। इसलिए इस बार ज्यादा आनंद आया हमलोग को मिला घूमने में।

मोहन: हां इस बार नए और आधुनिक झूले थे जो बहुत मजा दे रहा था।

राम: खाने की चीज भी बहुत स्वादिष्ट थी। मैंने तो खूब आनंद लेकर खाया। तुमने खाया की नहीं??

मोहन: हां मैंने भी समोसा, जलेबी और रसगुल्ले खाएं।

राम: मैंने तो खिलौने भी लिए है। इस बार खूब खेलेंगे।

मोहन: चलो हमलोग घर में जाकर अपने मेले के अनुभव को सभी को बताते हैं। घर में सबको अच्छा लगेगा।

Similar questions