Hindi, asked by onmusic46, 3 months ago


मिल-जुलकर काम करने का एक अपना ही आनंद है। क्या आपको भी आपस में मिलकर काम
करना पसंद है? मिल-जुलकर काम करने के क्या फ़ायदे हैं?

Answers

Answered by pr283967
0

Answer:

मिल-जुलकर काम करने का एक अपना ही आनंद है। क्या आपको भी आपस में मिलकर काम

करना पसंद है? मिल-जुलकर काम करने के क्या फ़ायदे हैं?

Answered by pro2273
0

Answer:

मेहनत कभी भी व्यर्थ नहीं जाती एक ना एक दिन काम आती है और उसका फल जरूर मिलता है।

यदि हमें जीवन में कोई भी लक्ष्य हासिल करना हो तो हमें बहुत मेहनत करनी पड़ेगी तथा सब का साथ भी आवश्यक रूप से लेना पड़ेगा। सब के साथ मिल कर मेहन करने से कठिन से कठिन काम भी सुगम हो जाया करते हैं ।

सहयोग का अर्थ होता दो या उससे अधिक लोगों द्वारा मिलकर कार्य करना। सहयोग मनुष्य के लिए बहुत आवश्यक है। बहुत से काम जो हम अकेले नहीं कर सकते उसके लिए हम किसी न किसी के सहयोग की जरूरत होती है की चाहे वह माता-पिता की हो, भाई-बहन की हो, दोस्तों की अच्छा सहयोग हो तो काम आसानी से हो जाता है । सहयोग मनुष्यों के मध्यम प्रेम, सद्भावना और परोपकार को जन्म देता है।

जीवन में हमें छोटे-छोटे जीव जन्तुओं से सीखना चाहिए।

जैसे मधु-मक्खियाँ भी मिलकर शहद इकट्ठा करती है और चींटियाँ भी मिल जुलकर काम करके अपना खाने का भंडार भरती है।

Similar questions