Hindi, asked by vbram6941, 10 months ago

मेला जाने से पहले हामिद दादी से क्या कहता है?

Answers

Answered by Aamnah
6

I think you can write this answer

Attachments:
Answered by bhatiamona
13

मेला जाने से पहले हामिद अपनी बूढ़ी दादी अमीना से कहता है...

“तुम डरना नहीं अम्मा, मैं सबसे पहले जाऊंगा, बिल्कुल ना डरना।”

यह प्रश्न ‘मुंशी प्रेमचंद’ द्वारा लिखित कहानी “ईदगाह” से संबंधित है। ईदगाह एक बच्चे हामिद और उसकी बूढ़ी दादी अमीना की कहानी है। हामिद अपनी बूढ़ी दादी के साथ अकेला रहता है उसके माता-पिता इस संसार में नहीं है। वे लोग बेहद गरीब हैं। हामिद ईद का मेला जाने की जिद करता है और उसकी बूढ़ी दादी किसी तरह हामिद को मेला जाने के लिए कुछ पैसों का बंदोबस्त करती है और हामिद अपनी बूढ़ी दादी के लिए उन पैसों से एक मेले से एक चिमटा लेकर आता है।

Similar questions