मौलिक अधिकार और निर्देशक तत्वों के मध्य संबंध रेखांकित कीजिए ।
अथवा मौलिक अधिकार और नीति
निर्देशक तत्व में क्या अंतर है
सर्वप्रथम उल्लेखनीय है कि मौलिक अधिकार और नीति निदेशक सिद्धांत में महत्वपूर्ण अंतर है-
1. मूल अधिकार न्याय योग्य है अर्थात इनका उल्लंघन होने पर संबंधित न्यायालय किसान ले सकते हैं।
2. नीति निर्देशक तत्व राज्य के लिए कतिपय सकारात्मक निर्देश है जबकि मूल अधिकार राज्य के लिए कतिपय नकारात्मक आदेश है अथवा यू कहे यह राज्य के कार्य को प्रतिबंधित करते हैं।
3. मूल अधिकार और नीति निर्देशक तत्व में किसी प्रकार का संघर्ष होने पर मौलिक अधिकारों को प्राथमिकता प्राप्त होती है। चुकी मौलिक अधिकारों को व्यवहारिक क्रियान्वयनन्यायालयों के माध्यम से संभव है अतः यह स्वाभाविक है मौलिक अधिकार नीति निर्देशक सिद्धांतों से अधिक महत्वपूर्ण और पवित्र है। वैसेवैसे समय-समय पर यह प्रयास किया जाता है कि नीति निर्देशक सिद्धांतों को मौलिक अधिकारों पर प्राथमिकता दी जाए।
Answers
Answered by
0
Answer:
In India people are given some right like
1. to live anywhere
2. to choose any religion
3. to speak any language
Similar questions