Hindi, asked by rajaramsuryvanshi6, 2 days ago

मुल्क बदल जाए वतन तू पतन होता है​

Answers

Answered by babli777
0

Explanation:

Home>

Class-11>

हिंदी विशिष्ट >

Q 255

हिंदी विशिष्ट

Que : 255. मुल्क बदल जाये वतन तो वतन होता है का भाव पल्लवन कीजिए।

Answer: मिश्र जी इस कथन में विदेशों में रहने वाले व्यक्ति का अपने देश (वतन) के प्रति लगाव एवं प्यार को व्यक्त किया है।

विदेश से भारत आते वक़्त मिश्र जी को वायु यान कि खराबी के कारण कुछ समय पाकिस्तान में रुकना पड़ता है वहां एक हम वतन ने उनको करांची कि सैर करवाई तथा वापसी के समय यकाएक व्यक्ति की आंखों में आशु छलछला उठते हैं। और वह लेखक से कहता है कि अपना वतन अपना ही होता है |

देशों के परिवर्तन से व्यक्ति के अपने देश के प्रति प्रेम में थोड़ी भी कमी नहीं आती है। इतना कहने के पश्चात वह मिश्र जी से यह भी कहता है, कि गंगा और गंगा के कछार से मेरा सलाम कहें।

मिश्र जी को उस व्यक्ति कि भावनाओं से ज्ञान होता है कि व्यक्ति भले ही संसार के किसी भी कोने में क्यों न चला जाए किंतु मातृभूमि के प्रति अनुराग कभी कम नहीं होता है।

Similar questions