"मुल्क बदल जाए वतन तो वतन होता है।
Answers
पूरा प्रश्न इस प्रकार होगा,
मुल्क बदल जाए वतन तो वतन होता है, भाव पल्लवन कीजिए।
इन पंक्तियों से कहने का तात्पर्य यह है कि किसी भी देश का नागरिक अन्य किसी देश में भले ही बस जाए लेकिन उसका अपने देश के प्रति लगाव एवं प्रेम कम नहीं होता।
विदेश से भारत वापस आते समय मिश्रा जी के वायुयान में खराबी आ गई और उन्हें कुछ समय के लिए पाकिस्तान रुकना पड़ा। वहाँ पर पाकिस्तान में रहने वाले एक व्यक्ति ने उन्हें कराची की सैर करवाई। वह व्यक्ति मूल रूप से भारत का था और जब वह मिश्रा जी को बधाई दे रहा था तो उसकी आंखों में आँसू आ गए। उसे अपने देश की याद आ गई। विदा देते समय वह बोला कि अपना वतन तो अपना ही होता है अर्थात कोई व्यक्ति संसार में कहीं भी रहे लेकिन उसे अपने देश की याद हमेशा आती है। देश के प्रति प्रेम-अनुराग कभी भी कम नहीं होता। कोई भी अपनी मातृभूमि को नहीं भूलता यहां पर इन पंक्तियों का सार यही है।