Hindi, asked by akashghosh9292, 3 months ago

मुल्क की मशहूर अगरबत्तियां कवि के अनुसार कहां बनती हैं?​

Answers

Answered by Anonymous
127

Answer:

अगरबत्ती का कारखाना अकसर किसी तंग गली में, नालों के पार और बजबजाते कूड़े के ढेर के समीन होता है। ऐसे स्थानों पर कई कारीगर अपने हाथों से अगरबत्ती को मूर्त रूप देते हैं। ... खुशबू रचते हैं हाथ। इसी तंग गली में पूरे देश की मशहूर अगरबत्तियाँ बनती हैं।

Answered by Rameshjangid
0

मुल्क की सबसे खूबसूरत अगरबत्तियां जहां बनती है, वहांँ गंदगी होती है।

यह अगरबत्तियां चारों तरफ बदबू से भरी बस्तियों तथा कूड़े के ढेर वाली गलियों में बसे मोहल्लों में बनती है l

अगरबत्तियां निर्माण की प्रक्रिया काफी सरल है तथा अनेक स्थानों जैसे:- बंगलुरू , अहमदाबाद, मैसुर , कन्नौज आदि शहरों में यह कार्य घर-घर में किया जाता है।

इसे बनाने में जो प्रमुख कच्चे माल काम में आते हैं वे है:-लकड़ी , सफेद चंदन , लकड़ी का कोयला यानि (चारकोल) लाल तथा गूगल आदि।

अगरबत्ती का आविष्कार सन 200 के आसपास कुछ भिक्षुओं ने चीन में अगरबत्ती का उपयोग आरंभ किया था।

अगरबत्ती बनाने वाले लोग विषम , कठिन तथा दयनीय परिस्थितियों में जीवन यापन करने हेतु खुशबूदार अगरबत्ती का निर्माण करते हैं।

For more questions

https://brainly.in/question/32179825

https://brainly.in/question/14299503

#SPJ3

Similar questions