Hindi, asked by tripathiatharva4, 6 months ago

'मालिक के द्वारा नौकरों का शोषण आम बात है, इस तथ्य पर अपने विचार 8-10 वाक्यों में लिखिए।​

Answers

Answered by vanshikadalal12
12

Answer:

ग्लोबल स्लेवरी इंडेक्सÓ के अनुसार भारत में घरेलू नौकरों के उत्पीड़ के मामले बढ़ रहे हैं। बड़ी तादाद में ऐसे मामले भी हैं जो सामने आ ही नहीं पाते। 3 करोड़ लोग दुनिया में दासता की जिंदगी जीने वाले, इनमें से आधे भारत में 1 नम्बर पर है भारत ऐसे देशों के सूचकांक में रिपोर्ट के अनुसार दुनिया के 16 2 देशों में भारत में 1.39 करोड़, चीन में 29 लाख, पाकिस्तान में 21 लाख, नाइजीरिया में 7 लाख, रूस में 5,16 लाख लोग गुलाम के बतौर काम कर रहे हैं कर्जग्रस्त बंधुआ मजदूर, जबरन विवाह, मानव तस्करी, खरीद-फरोख्त के लिए अपहरण, वेश्यावृत्ति के लिए कैद जीवन, बिना वेतन मजदूरी और घरेलू नौकर हैं इन लोगों में

घरेलू काम करने वालों के साथ शारीरिक और मानसिक हिंसा आम है। काफी बड़ा क्षेत्र होने के कारण शहरों, छोटे कस्बों में इस काम से जुड़ी महिलाओं और बच्चों से जुड़े कोई आंकड़े नहीं हैं। जबकि हाल यह है कि शहरी इलाकों में औसतन हर दूसरे घर में एक घरेलू कामगार मौजूद है। लोग 300 से 400 या 1 हजार से 12 सौ रुपए जितने मामूली रकम देकर महीने भर काम करवाते हैं।

Explanation:

hope it's helpful

mark as brainliest

Similar questions