मौलिक लेखन क्या है ॽइसके महत्वपूर्ण बिंदु लिखिए
Answers
Answered by
41
¿ मौलिक लेखन क्या है ॽइसके महत्वपूर्ण बिंदु लिखिए ?
✎... मौलिक लेखन से तात्पर्य उस लेखन से है, जब कोई व्यक्ति किसी विषय पर व्यक्तिगत रूप से लेखन कार्य करता है। वह लेखन कार्य जिसमें व्यक्ति नितांत नवीन एव विचार और सोच का सृजन करता है। लेखनकार्य में जो सबसे प्रथम रचना होती है वह मौलिक लेखन कहलाता है। मौलिक लेखन में ध्यान देने इतना निम्नलिखित बिंदु हैं...
- मौलिक लेखन करते समय शब्द एवं वाक्यों को उचित स्थान और क्रम के अनुसार रखना चाहिए।
- मौलिक लेखन करते समय तथ्यों की सत्यता और प्रमाणिकता जांच लेनी चाहिए।
- मौलिक लेखन में सरल शब्दों का अधिक से अधिक प्रयोग करना चाहिए तथा भाषा में सरलता होनी चाहिए।
- मौलिक लेखन में इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि जो भी रचना की जाए उसमें नवीनता हो।
- मौलिक लेखन में ऐसे शब्दों का प्रयोग नहीं करना चाहिए जिसमें जिसके अर्थ कठिन हों।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Answered by
7
Explanation:
right answer and very very thankyou
Similar questions