। 'मालिक ने धोबिन से कपड़े धुलवाए।' इस वाक्य का क्रिया-भेद है-
Answers
'मालिक ने धोबिन से कपड़े धुलवाए।' इस वाक्य का क्रिया-भेद है,
'मालिक ने धोबिन से कपड़े धुलवाए।'
क्रिया भेद : प्रेरणार्थक क्रिया
व्याख्या :
प्रेरणार्थक क्रिया से तात्पर्य क्रिया के उस रूप से होता है, जिससे यह बोध होता है कि कर्ता स्वयं कार्य नहीं कर रहा है, बल्कि वह किसी अन्य को वह कार्य करने के लिए प्रेरित कर रहा है। प्रेरणार्थक क्रिया में कर्ता स्वयं कार्य ना करके किसी अन्य व्यक्ति को वह कार्य करने के लिए प्रेरित करता है, इसीलिए उसे प्रेरणार्थक क्रिया कहते हैं। प्रेरणार्थक क्रिया के दो रूप होते हैं।
जैसे,
भूलना (भूल)
प्रथम प्रेरणार्थक क्रिया रूप : भुलाना
द्वितीय प्रेरणार्थक क्रिया रूप : भुलवाना
प्रथम प्रेरणार्थक क्रिया रूप : खिलाना
द्वितीय प्रेरणार्थक क्रिया रूप : खिलवाना
प्रथम प्रेरणार्थक क्रिया रूप : लिखाना
द्वितीय प्रेरणार्थक क्रिया रूप : लिखवाना