Biology, asked by shwetajain8543, 1 year ago

मूल के प्रमुख कार्य क्या हैं ?

Answers

Answered by mayurbbapodariya
0

Explanation:

(root in hindi) मूल : मूल पादप का अन्तः भौमिक भाग है जो मूलांकुर से विकसित होता है।

मूल की विशेषताएँ :

1. मूल धनात्मक गुरुत्वानवर्ती धनात्मक जलानुवर्ती व ऋणात्मक प्रकाशनुवर्ती होती है।

2. मूल में हरितलवक का अभाव होता है।

3. मूल पर पत्ती , कलिका एवं पर्ण व पर्णसंधियाँ नहीं पायी जाती है।

4. मूल पर एक कोशिकीय मूलरोम पाये जाते है।

मूल के प्रकार (types of roots)

1. मूसला मूल तंत्र (Top root ) : बीज में मूलांकुर वृद्धि करके प्राथमिक मूल बनाता है। प्राथमिक मूल से द्वितीयक व तृतीयक मूल निकलती है। प्राथमिक मूल व शाखाएं मिलकर मूसला मूल तंत्र बनाती है।

उदाहरण : द्विबीज पत्री पादप (आम , नीम , टमाटर , सरसों)

2. झकला मूल तंत्र (Fibrous root) : इस प्रकार के मूल में प्राथमिक मूल अल्पजीवी होती है , इसके स्थान पर अनेक पतली मुलें निकलती है , जिन्हें सकडा या रेशेदार मूल कहते है।

उदाहरण : एकबीज पत्री पादप (गेहूं , बाजरा , मक्का , ज्वार)

3. अवस्थानिक मूल तंत्र (adventitious root) : जब मूलांकुर के अतिरिक्त पादप के किसी अन्य भाग से मुले निकलती है तो उसे अपस्थानिक मूल कहते है।

उदाहरण : बाजरा , ज्वार , घास , बरगद

Similar questions