Hindi, asked by sargamkumari1917228, 3 months ago

मुलुक शब्द का मूल रूप है​

Answers

Answered by bhatiamona
0

मुलुक शब्द का मूल है,

मुलुक : मुल्क

मुल्क का अर्थ है, अपना देश, मूल देश, वतन, राष्ट्र

व्याख्या :

मुल्क हिंदी में प्रचलित रूप है, लेकिन बहुत सी स्थानीय भाषाओं में ये मुलुक बोला जाता है।

हिंदी के प्रचलित रूप से तात्पर्य उन शब्दों से होता है. जो हिंदी भाषा में मानक भाषा के तहत प्रयुक्त किए जाते हैं। हिंदी भाषा में देसी भाषाओं से कई शब्द ग्रहण किए गए हैं, लेकिन देसी भाषाओं के शब्दों के ज्यों के त्यों हिंदी में नहीं प्रयुक्त किया जाते हैं बल्कि उनका परिवर्तित रूप हिंदी में प्रयुक्त किया जाता है। जिनमें मात्राओं का हेरफेर होता है।

Similar questions