Economy, asked by vickyvarman2000, 8 months ago

माल के उत्पादों एवं विक्रेताओं द्वारा रखे जाने वाले विभिन्न प्रकार के लेखों का विवरण​

Answers

Answered by chinuchoudhary7734
0

Answer:

bhai sooryoday yarr nhi atta

Answered by gaurirajpoot30
0

Answer:

विभिन्न श्रेणियों के उत्पादको माल के उत्पादन एवं निर्माण संबंधो लेखे

एवं विक्रेताओं के लिए लेखों के प्रकार के अन्तर्गत माल के निर्माता, व्यापारी, वितरक, एजेन्ट, भण्डारकर्ता, परिवहन केदार, आयातक, निर्यातक र सेवा प्रदाता आदि श्रेणी के व्यापारी या है। इनको अलग-अलग लेखे एवं रिकार्ड रखने पड़ते हैं जिनका वर्णन नीचे (1) माल के उत्पादकों एवं विक्रेताओं के लिए लेखे इन्हें निम्न प्रकार के लेखे रखने किया जा रहा है

माल की प्राप्ति एवं पूर्ति संबंधी लेखे • माल के स्टॉक संबंधी लेखे iv) इनपुट टैक्स क्रेडिट संबंधी लेखे तथा

(v) कर के भुगतान संबंधी लेखे। (II) सेवाओं की प्रदायगी संबंधी लेखे- सेवाओं की प्रदाय करने वाला प्रत्येक सेवा प्रदाता व्यक्ति ऐसे लेखाओं को रखेगा

(i)" जिसमें सेवाओं को उपलब्ध कराने के लिए उपयोग किये गये मालों के ब्यौरे (ii) उपयोग की गई इनपुट सेवाओं के ब्योरे तथा

(iii) प्रदाय की गई. सेवाओं के ब्यौरे दर्शाये जायेंगे। (III) ठेकेदार द्वारा रखे जाने वाले लेखे- ठेका या कार्य संविदा का निष्पादन करने वाला प्रत्येक पंजीकृत व्यक्ति कार्य संविदा के लिए निम्नलिखित को प्रदर्शित

करते हुए पृथक लेखे रखेगा (i) उन व्यक्तियों के नाम और पते, जिनके निर्मित कार्य संविदा का निष्पादन किया जाता है। (ii) कार्य संविदा के निष्पादन के लिए प्राप्त मालों या सेवाओं का वर्णन मूल्य और

मात्रा (iii) कार्य संविदा के निष्पादन के लिए उपयोजित मालो या सेवाओं का वर्णन, मूल्य

और मात्रा। (iv) प्रत्येक कार्य संविदा के संबंध में प्राप्य संदाय के ब्यौरे और (v) उन प्रदायकारों के नाम और पते, जिनसे उसने माल और सेवाये प्राप्त की है।

(IV) एजेन्ट या अभिकर्ता द्वारा लेखे- प्रत्येक अभिकर्ता निम्नलिखित को प्रदर्शित करते हुए लेखे रखेगा

(i) प्रत्येक प्रधान से ऐसे प्रधान के निर्मित मालों या सेवाओं को प्राप्त करने या प्रदाय करने के लिए उसके द्वारा पृथकतः प्राप्त प्राधिकृत करने का विवरण | (ii) जानकारियाँ जिसके अन्तर्गत प्रत्येक प्रधान के निर्मित प्राप्त प्रधान के निमित्त प्राप्त

मालों या सेवाओं का विवरण, मूल्य और मात्रा का विवरण (iii) प्रत्येक प्रधान के निमित्त पूर्ति किये गये मालो या सेवाओं का विवरण, मूल्य और मात्रा का विवरण।

(iv) प्रत्येक प्रधान को प्रस्तुत लेखाओं के विवरण और (v) प्रत्येक प्रधान के निमित्त प्राप्त किये गये या प्रदाय किये गये या मालों या सेवाओं

पर भुगतान किया गया कर

(V) भण्डारगृह के स्वामी द्वारा लेखे-भण्डारगृह या गोदाम अथवा माल के भण्डारण लिए उपयोग में लाया गया किसी अन्य स्थान का प्रत्येक स्वाम्मी या ऑपरेटर और प्रत्येक एक ऐसे माल के प्रेषक और प्रेषिकी आवश्यक विवरण रखेगा।

(VI) समाशोधन या अग्रेषण एजेन्ट द्वारा अभिलेख वाहक या समाशोधन और पण एजेन्ट की क्षमता में मालों की अभिरक्षा रखने वाला प्रत्येक व्यक्ति किसी पंजीकृत

2022.05.08 16:58

Similar questions