Hindi, asked by chauhanmansukh2, 6 months ago

माली का वचन परिवर्तन कीजिए​

Answers

Answered by shishir303
9

माली का वचन परिवर्तन करने के बाद भी ‘माली’ ही रहेगा।

अर्थात माली एक अपरिवर्तनीय वचन है। हिंदी भाषा में बहुत से शब्द ऐसे होते हैं, जिनका वचन परिवर्तित नहीं होता। यानि कि एकवचन या बहुवचन में एक समान ही रहते हैं। यहाँ पर माली एकवचन में भी प्रयुक्त हो सकता है और बहुवचन में भी प्रयुक्त हो सकता है।

जैसे...

वह माली बगीचे में काम कर रहा है।

ये एकवचन का हुआ।

चार माली बगीचे में काम कर रहे हैं।

यह बहुवचन हुआ।

यहाँ पर माली एकवचन में भी माली ही रहा और बहुजन में भी माली ही रहा।

इस तरह माली का वचन परिवर्तन करने के बाद भी माली ही रहेगाय़

अपरिवर्तनीय वचन के कुछ उदाहरण, जैसे...

मकान, आदमी, पुरुष, पेड़, पानी।

परिवर्तनीय वचन के कुछ उदाहरण, जैसे...

औरत (औरतें), पौधा (पौधे), कार (कारें), रोटी (रोटियां), लड़का (लड़के)

☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼

Answered by briyaan16
2

Answer:

Mali ka Vachan Parivartan Mali rahega Hi Rahega

Similar questions