मौलिकता के आधार पर सारणी को वर्गीकृत कीजिए
Answers
Explanation:
मौलिकता के आधार पर सनी को वर्गीकृत कीजिए
मौलिकता के आधार पर सारणी को वर्गीकृत कीजिए।
मौलिकता के आधार पर सारणी को दो भागों में बांटा जाता है,
मौलिक सारणी एवं व्युत्पन्न सारणी
मौलिक सारणी : मौलिक सारणी वह सारणी होती है जिसमें मौलिक आंकड़े यथावत रूप में प्रस्तुत किए जाते हैं। मौलिक सारणी को प्राथमिक सारणी भी कहते हैं, इसमें आंकड़े उसी रूप में होते हैं जो उनका मूल स्वरूप होता है यानी आंकड़ों को ज्यों का त्यों प्रस्तुत किया जाता है।
व्युत्पन्न सारणी : व्युत्पन्न सारणी वह सारणी होती है, जिसमें आंकड़े प्रतिशत एवं अनुपात आदि के रूप में प्रस्तुत किए जाते हैं, जो मूल आंकड़े होते हैं उन्हें प्रतिशत व अनुपात आदि के रूप में प्रस्तुत करने पर वह व्युत्पन्न सारणी कहलती है।
इस तरह मौलिकता के आधार पर सारणी दो प्रकार की होती है।
बनावट के आधार पर भी सारणी दो प्रकार की होती है तथा उद्देश्य के आधार पर भी सारणी दो प्रकार की होती है।
#SPJ2
Learn more:
https://brainly.in/question/30422615
जातीय पूर्वाग्रह का क्या अर्थ है ?जातीय वर्गीकरण का क्या अर्थ है ?
https://brainly.in/question/19490022
अपने दैनिक जीवन में आप जो संसाधन प्रयोग करते हैं उनका उपरोक्त आधार पर वर्गीकरण कीजिएअपने दैनिक जीवन में आप जो संसाधन प्रयोग करते हैं उनका उपरोक्त आधार पर वर्गीकरण कीजिए।