Hindi, asked by adrika0902, 1 year ago

मुल्ला दाऊद का जीवन परिचय हिंदी में लिखो​

Attachments:

Answers

Answered by bhatiamona
5

मुल्ला दाऊद का जीवन परिचय हिंदी में लिखो​:

मुल्ला दाऊद के विषय में बहुत अधिक प्रमाणिक जानकारी नही प्राप्त है, लेकिन वह सूफी काव्य धारा के कवि थे। ‘चंद्रायन’ उनकी एक प्रमुख और प्रसिद्ध रचना है जिसकी रचना उन्होंने 1379 ईस्वी में की थी। उस समय भारत वर्ष में फिरोज शाह तुगलक का शासन था और मुल्ला दाऊद के बारे में कहा जाता है कि मुल्ला दाऊद फिरोजशाह तुगलक के शासन में थे। फिरोजशाह तुगलक ने इस्लामी धर्म का प्रचार करने के लिए विद्यालय की स्थापना की थी इस विद्यालय में मुल्ला दाऊद एक शिक्षक का कार्य करते थे।

मुल्ला एक मुस्लिम उपाधि है जो उन मुस्लिम विद्वानों के लिए प्रयुक्त किया की जाती है जिन्होंने मुस्लिम धर्म ग्रंथों की विधिवत शिक्षा प्राप्त कर चुकी हो। इस तरह मुल्ला दाऊद का असली नाम दाऊद था। वह इस्लाम की सूफी धारा के कवि थे और उन्होंने इस्लामी ग्रंथों में महारत हासिल की थी। इसके लिए वे मुल्ला दाऊद कहलाए। उन्हे अमीर खुसरों का भी समकालीन माना जाता है। इसके अतिरिक्त अलावा मुल्ला दाऊद के विषय में बहुत अधिक प्रमाणिक जानकारी नहीं मिलती है।

Similar questions