Hindi, asked by poojakhadka0195468, 3 months ago

मेले में जाने के लिए किया दो बच्चों के माध्यम का संवाद

Answers

Answered by IISujal934II
40

Answer:

राम: आज मेला घूमने में बहुत मजा आया।

मोहन: हां सच में। आज का मेला बहुत अच्छा था। हमलोग ने खूब मजे किए।

राम: हां इस मेले में हमने खूब मस्ती की। इस बार के मेले में पिछले बार के मेले से ज्यादा झूले थे। इसलिए इस बार ज्यादा आनंद आया हमलोग को मिला घूमने में।

मोहन: हां इस बार नए और आधुनिक झूले थे जो बहुत मजा दे रहा था।

राम: खाने की चीज भी बहुत स्वादिष्ट थी। मैंने तो खूब आनंद लेकर खाया। तुमने खाया की नहीं??

मोहन: हां मैंने भी समोसा, जलेबी और रसगुल्ले खाएं।

राम: मैंने तो खिलौने भी लिए है। इस बार खूब खेलेंगे।

मोहन: चलो हमलोग घर में जाकर अपने मेले के अनुभव को सभी को बताते हैं। घर में सबको अच्छा लगेगा।

राम: हां, आज का दिन बहुत अच्छा था। अगली बार उम्मीद है इस बार से भी ज्यादा अच्छा अनुभव होगा।

Please go to my Following and please follw me.

And give thanks take followers

Similar questions