Biology, asked by morngrashi3052, 11 months ago

मूल रोम की कोशिकाओं में जल कैसे पहुंचता है?

Answers

Answered by MotiSani
16

मूल रोम मिट्टी के कणों के सम्पर्क में रहते हैं और जल का अवशोषण कोशिका द्वारा परासरण की प्रक्रिया द्वारा किया जाता है। मूल रोम की रिक्तिका में मौजूद कोशिका रस अर्धपारगम्य झिल्ली का कार्य करता है, जिससे होकर जल और आयन अंदर विसरित हो जाते हैं।

मूल रोम कोशिकाओं से सम्बंधित होते हैं और एंडोडेर्मीस तक फैले रहने के कारण यह उसकी भीतरी सतह पेरीसाइकल के द्वारा जल को ज़ायलम तक पहुंचाते हैं क्योंकि पेरीसाइकल कुछ स्थानों पर प्रोटोज़ायलम से जुड़ी रहती है।

Answered by ganeshsahni57209
9

Answer:

मूलरोम मिट्टी के कणों के संपर्क में रहते हैं और जल का अवशोषण कोशिका द्वारा परासरण की प्रक्रिया द्वारा किया जाता है| मूलरोम के रिक्ति का में मौजूद कोशिकारस अध्रपरागम्य झिल्ली का कार्य करता है|

Similar questions